Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में 4365 लोगों की मौत और 15 हजार घायल, बचाव टीमों के साथ भारत की NDRF रवाना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में सोमवार को आए भूकंप (Earthquake) ने ऐसी तबाही मचाई है, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह पलभर में ढह गईं। तुर्की और सीरिया में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 4300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। तुर्की में अब तक 2921 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, सीरिया में 1444 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा घायल हैं। सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
इस मुश्किल समय में दुनिया के कई देशों ने तुर्की को मदद का भरोसा दिया है। इसी कड़ी में भारत ने तुर्की के लिए मदद भेजी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से राहत और बचाव के लिए तुर्की में एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
तुर्की में सोमवार को 12 घंटे के भीतर तीन बड़े भूकंप आए, जिनकी तीव्रता 7.8, 7.6 और 6.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप शहर था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। इसके चलते ही सबसे ज्यादा तबाही तुर्की और उसके पड़ोसी देश सीरिया में हुई। तुर्की के दक्षिण पूर्वी शहरों में 3,400 से ज्यादा इमारतों के गिरने की खबर है। इसके साथ ही सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है।
तुर्की के लिए भारत की NDRF की 2 टीमें रवाना
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर PMO में सोमवार को एक बैठक हुई, जिसमें तुर्की में मदद के लिए दो NDRF की टीमें और राहत सामग्री का फैसला किया गया। इसके बाद आज मंगलवार को पीएम मोदी के निर्देश पर NDRF की 2 टीमें राहत सामग्री के साथ तुर्की रवाना हो गई है।
#WATCH | As you know, a massive earthquake took place in Turkey and Syria. The Government of India as a measure of HADR (Humanitarian Assistance & Disaster Relief) operations, has taken a decision to send two teams of NDRF to Turkey: Mohsen Shahedi, DIG, Operation & Training NDRF pic.twitter.com/yaMCVIcCzs
— ANI (@ANI) February 7, 2023
तुर्की की मदद के लिए अमेरिका ने भी बढ़ाए कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही पर दुख जताते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाएंगे। भारत के बाद अमेरिका भी जल्द तुर्की को मदद पहुंचाएगा।
इजरायल और स्पेन भी बढ़ाया मदद का हाथ
इजरायल ने भी तुर्की के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इजराइल ने अपनी रेस्क्यू टीम तुर्की के लिए रवाना की है। वहीं, स्पेन भी सीरिया के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है। मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स भेजे गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS