तुर्की में आए भूकंप से अब तक 17 लोगों की मौत और 709 घायल

तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप की वजह से तुर्की में 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 709 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस्तांबुल स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान के निदेशक हलूक ओजेनर ने कहा कि इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है। वहीं,यूनान के सामोस प्रायद्वीप में कम से कम चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग का कहना है, तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 709 लोग घायल हुए हैं। वहीं मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है। चार इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।आपता एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि 12 इमारतों में खोज एवं बचाव कार्य चल रहा है। विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS