डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी मुश्किल, कहा- 2024 का चुनाव लड़ते हैं तो भी जारी रहेगा बैन

ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिससे लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन किसी भी कीमत पर नहीं हटाया जा सकता है। ट्विटर कंपनी सीएफओ नेड सेगल के अनुसार, यदि डोनाल्ड ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ते हैं तो उन पर लगा ये बैन जारी रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर लगाया गया ये बैन स्थायी है।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर कंपनी सीएफओ नेड सेगल यह बातें अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, जब आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है, तो फिर पूरी तरह से हटा दिया जाता है। फिर चाहे आप एक पूर्व नेता हों या वर्तमान के बड़े नेता हों। हम ट्रांसपेरेंसी में विश्वास रखते हैं और हमें लगता है कि ये अच्छी बात भी है।
गौरतलब है कि अमेरिका में कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद हाल ही में डोनाल्ड सोशल मीडिया पर दिखे थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गैब पर अपना अकाउंट बनाया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया।
डोनाल्ड ट्रंप मुकदमे का करना पड़ रहा सामना
आपको बता दें कि वर्तमान समय में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने दूसरे महाभियोग के मुकदमे का भी सामना करना पड़ा है। यह पहली बार है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया हो। वहीं कई सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नराजगी जाहिर करते हुए सीनेट से अनुरोध किया है कि उन्हें सजा दी जाए। हालांकि, ट्रंप के वकील ने उनका पक्ष रखते हुए उनका बचाव किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS