ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के बेटे पर ट्वीट करने से लगाई पाबंदी, जानें क्या है पूरा मामला

ट्विटर ने  डोनाल्ड ट्रंप के बेटे पर ट्वीट करने  से लगाई पाबंदी, जानें क्या है पूरा मामला
X
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पहले ही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के ट्रायल बंद कर चुका है। रिपोर्टों में बताया गया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा लेने वाले लोगों में दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाएगा।

अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना इलाज के लिए लगातार मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की तारीफ करते रहे हैं। अब मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने भी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस में वीडियो हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के फायदे बताए गए थे। इसके बाद ट्विटर ने सख्त कदम उठाया है। ट्विटर ने ट्रंप जूनियर के ट्विटर अकाउंट पर 12 घंटे के लिए पाबंदी लगा दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पहले ही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के ट्रायल बंद कर चुका है। रिपोर्टों में बताया गया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा लेने वाले लोगों में दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाएगा। एक समाचार पत्र के मुताबिक ट्विटर ने कहा है कि ट्रंप जूनियर का कोरोना वायरस (कोविड 19) को लेकर वीडियो गलत सूचनाओं के नियम का उल्लंघन है।

ट्रंप समेत कुछ लोगों ने मलेरिया की इस दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन) को कोरोना वायरस में फ़ायदेमंद बताया है। हालांकि, मेडिकल अध्यन में इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इससे कोरोना का इलाज हो सकता है। ट्विटर की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ट्रंप जूनियर सिर्फ ट्वीट करने के लिए बैन रहेंगे। वे अपने एकाउंट को ब्राउज कर पाएंगे और डायरेक्ट मैसेज की सुविधा चलती रहेगी।

Tags

Next Story