ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का हमेशा के लिए अकाउंट किया सस्पेंड, इस कारण लिया एक्शन

ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का हमेशा के लिए अकाउंट किया सस्पेंड, इस कारण लिया एक्शन
X
अमेरिकी संसद परिसर (कैपिटल इमारत) में हुई हिंसा को लेकर ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ट्विटर ने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है।

Twitter permanently suspends Donald Trump's Account: अमेरिकी संसद परिसर (कैपिटल इमारत) में हुई हिंसा को लेकर ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ट्विटर ने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर का कहना है कि हमने भविष्य में हिंसा की आशंका के खतरे को देखते हुए ये निर्णय लिया है।

ट्विटर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट के हाल के ट्वीट्स की समीक्षा की गई है। इसके बाद आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने निजी अकाउंट बंद होने के कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया। लेकिन उन्होंने कुछ ही देर बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया।

बता दें कि हिंसा के दौरान ट्विटर ने ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर भविष्य में डोनाल्ड ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उनके अकाउंट को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

कैपिटल भवन में हिंसा वाले दिन ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप से हिंसा के मुख्य कारण वाले 3 ट्वीट भी डिलीट करने को कहा था। ट्विटर ने ट्रंप का एक वीडियो भी हटा दिया था जिसमें वह अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

Tags

Next Story