Uganda Terror Attack: युगांडा के एक स्कूल में आतंकी हमला, छात्र समेत 25 लोगों को उतारा मौत के घाट

Uganda Terror Attack: युगांडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। युगांडा के एक स्कूल में आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में अधिक संख्या में बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ये हमला बीती रात को हुआ है। इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला पश्चिमी युगांडा के एक स्कूल में हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामिक स्टेट-एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस मिलिशिया की ओर से रातभर आतंकी हमले किए गए। इस हमले में बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई।
25 dead, 8 injured after armed rebels attack school in Uganda
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Yrf7CwH1ru#Uganda #UgandaSchool #UgandaAttack pic.twitter.com/F5w6KI2iuQ
आतंकियों ने छात्रावास में लगाई आग
सिक्किम पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी कांगो स्थित युगांडा के एक समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के सदस्यों ने कल यानी 16 जून की देर रात मपोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल पर हमला किया था। इस दौरान आतंकियों ने स्कूल में तोड़फोड़ किए और छात्रावास में आग लगा दी। इसके साथ ही खाना भी लूट कर ले गए। युगांडा पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब तक स्कूल से 25 शव बरामद कर बवेरा अस्पताल भेजे जा चुके हैं। आठ लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
कांगो में भेजी गई सेना
अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मरने वालों में कितने स्कूली बच्चे हैं। पुलिस ने कहा कि आतंकी इस घटना को अंजाम देकर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भाग रहे थे, सेना उनका पीछा कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल में एडीएफ ने कांगो के पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य में एक गांव पर हमला किया था। इस हमले में 20 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें...Poonch Terror Attack: आतंकी हमले में पंजाब के 4 शहीद जवानों को 1-1 करोड़ देगी मान सरकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS