ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन अप्रैल में आएंगे भारत, Brexit के बाद होगा उनका पहला बड़ा इंटरनेशल दौरा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) अप्रैल के अंत में भारत (India) दौरे पर आएंगे। यूरोपीय संघ (European Union) से ब्रिटेन (Britain) के अलग होने के बाद ये उनका पहला बड़ा इंटरनेशल (Major International) दौरा होगा। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) के कार्यलय के द्वारा दी गई है।
पीएम बोरिस जॉनसन अपनी इस भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण समझौते होगें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी पर नई दिल्ली आने वाले थे। लेकिन कोरोना (Corona) के नये स्ट्रेन की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था।
UK Prime Minister Boris Johnson will visit India at the end of April in what will be his first major international trip after Britain's exit from the European Union as part of efforts to boost UK opportunities in the region, his office said on Monday: Reuters pic.twitter.com/tvbxccjLDD
— ANI (@ANI) March 16, 2021
इसके बाद उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात कर कहा था कि कोरोना महामारी (Corona epiBritaindemic) की वजह से अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया था। भारत ने पीएम बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
भारत (India) में नियुक्त किए गए ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (High Commissioner Alex Ellis) ने कहा था कि यूके पीएम बोरिस जॉनसन की नई दिल्ली की यात्रा के लिए तैयारी की जा रही है। उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने यह भी कहा कि जी7 और कॉप26 सम्मेलनों के लिए भारत का स्वागत करना तत्काल प्राथमिकताएं हैं। ब्रिटेन ने पिछले महीने पीएम मोदी को देश के कोर्नवाल क्षेत्र में जून में होने वाले जी7 सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS