Russia Ukaine War: मारियुपोल में रूस ने किया केमिकल अटैक!, यूक्रेन का दावा

रूस और यूक्रेन (Russia Ukaine) के बीच जारी युद्ध के माहौल में एक बार फिर दावा किया है कि यूक्रेन की जमीन पर केमिकल अटैक (chemical weapons attack) हुआ है। यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि युद्ध में अब तक साढ़े 19 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने दावा किया है कि ऐसी खबरें मिली हैं कि रूस की सेना ने मारियुपोल इलाके में केमिकल अटैक किया किया है। लोगों पर हमला करने के लिए रासायनिक एजेंटों का इस्तेमाल किया होगा। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
हम इसकी पुष्टि के लिए लगातार टीमों से बातचीत कर रहे हैं। हम पुतिन और उनके शासन को जिम्मेदार ठहराएंगे। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी संभावित रासायनिक हमले की बात कही थी।
इससे पहले यूक्रेन ने भी दावा किया था कि उसकी जमीन पर केमिकल अटैक हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी बीती रात कहा था कि रूस ने एक संभावित केमिकल अटैक किया गया है। हमला मारियुपोल पर था।
केमिकल हमले से कुछ घंटे पहले रूसी समर्थित जनरल ने डोनबास में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल की बात कही थी। बीते दिन ही यूक्रेन की सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि युद्ध में अब तक 154 रूसी विमान, 725 टैंक, 1220 वाहन और कई सामानों का नुकसान हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS