मां काली पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद यूक्रेन ने मांगी माफी, कही ये बात

मां काली पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद यूक्रेन ने मांगी माफी, कही ये बात
X
Ukraine apologizes for Kali tweet: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से मां काली की आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई थी। इस पर चौतरफा बवाल के बाद अब यूक्रेन (Ukraine) ने माफी मांग ली है। जानिये क्या कहा...

Ukraine apologizes for Kali tweet: लंबे समय से रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन (Ukraine) ने भारतीयों की धार्मिक भावनाएं को आहत करने का काम किया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब यूक्रेन की तरफ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी गई है। यह पूरा मामला यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा ट्वीट की गई देवी मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर के बाद गरमाया है।

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने मंगलवार को देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली की एक तस्वीर ट्वीट किए जाने के बाद माफी मांगी। एमिने झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली की गलत तरीके से पोस्ट की गई तस्वीर को लेकर पछतावा करता है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय देश अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करता है और भारत से समर्थन की अत्यधिक सराहना करता है।

दरअसल, यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की। इसमें धुंए के गुबार के ऊपर मां काली की एक तस्वीर दिखाई दे रही है। मां की जीभ बाहर निकली हुई दिख रही है और गले में खोपड़ियों की माला है। देखने में यह तस्वीर काफी आपत्तिजनक दिख रही है। @DefenceU नाम के ट्विटर हैंडल से तस्वीर को 'वर्क ऑफ आर्ट' कैप्शन के साथ शेयर किया गया।

कुछ ही समय बाद आपत्तिजनक मां काली की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ने लगा। कई लोगों ने यूक्रेन सरकार की यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह भारत से मदद मांगने के बाद, अब देवी का अपमान कर रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने तस्वीर को हिंदू भावनाओं पर हमला बताया। उन्होंने छवि के लिए यूक्रेन से माफी की मांग की थी।

Tags

Next Story