यूक्रेन का सैन्य विमान राजधानी कीव के पास क्रैश, 14 लोग थे सवार- रूसी संकट को देखते Kyiv में कर्फ्यू लगाया गया

यूक्रेन का सैन्य विमान राजधानी कीव के पास क्रैश, 14 लोग थे सवार- रूसी संकट को देखते Kyiv में कर्फ्यू लगाया गया
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूक्रेन का सैन्य विमान (Ukrainian Military Plane Crashed) कीव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच जंग तेजी होती जा रही है। यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) के पास एक सैन्य विमान (Military Plane) के क्रैश होने की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूक्रेन का सैन्य विमान (Ukrainian Military Plane Crashed) कीव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस विमान में 14 लोग सवार थे। आशंका जाताई जा रही है, इस हादसे में सभी की मौत हो गई है।

कीव में कर्फ्यू लगाया गया

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यूक्रेन में रूसी संकट को देखते हुए राजधानी कीव में कर्फ्यू लगाया गया है। कीव की मेयर ने राजधानी में कर्फ्यू लगने की जानकारी दी है। एजेंसी के अनुसार, इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुख्यात चर्नोबिल परमाणु हादसा दोहराए जाने की संभावना जताते हुए कहा था कि यूक्रेनी की सेना चेर्नोबिल को दोहराए जाने को रोकने के लिए लड़ रही है।

यूक्रेन के 40 लोग मारे गए

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रूस के सैनिकों ने हमला कर अब तक यूक्रेन के 40 लोग मारे हैं। वहीं यूक्रेन की सेना ने पहले दावा किया था, उसने लुहान्स्क इलाके के ऊपर एक रूस के विमान का मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सेना के द्वारा किए गए हमले में यूक्रेन के कई मिलिट्री एयरबेस तबाह हो गए हैं।

Tags

Next Story