Video : यूक्रेन पर हमले के बीच रूस पहुंचे PM इमरान खान, कहा- क्या सही मौके पर आया हूं...

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं। 23 साल बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की रूस की यह पहली यात्रा है। इसी बीच इमरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग जैसे कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
इमरान खान का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब रूस और यूक्रेन के बीच विवाद चल रहा है। इस दौरे में इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. मोईद यूसुफ समेत कई नेता भी शामिल है। वही इमरान खान के इस दौरे पर अमेरिका ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन में रूस की गतिविधियों पर आपत्ति जताना हर 'जिम्मेदार' देश की जिम्मेदारी है।
"What a time I have come, so much excitement", PM Imran Khan says after landing in Moscow, Russia #UkraineRussiaCrisis #Kiev #Putin #RussiaUkraine #Pakistan pic.twitter.com/RzKHEoTlij
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) February 24, 2022
VIDEOअमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा हमने हाल ही में यूक्रेन पर रूसी हमले के संबंध में पाकिस्तान को अपनी स्थिति के बारे में सूचित कर दिया है।" हमने उन्हें युद्ध पर कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी है। प्राइस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है।
इमरान खान बुधवार को मास्को के लिए रवाना हो गए थे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, इमरान खान पुतिन के साथ बैठक करेंगे और आर्थिक सहयोग सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वही इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। माना जा रहा है ये वीडियो इमरान खान के मॉस्को पहुंचने के बाद का है। जिसमें इमरान खान (Imran Khan) के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इमरान खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं बहुत उत्सुक हूं कि मैं सही समय पर आया हूं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS