Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइल स्ट्राइक, कई इलाकों में बिजली-पानी की भारी कटौती

Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइल स्ट्राइक, कई इलाकों में बिजली-पानी की भारी कटौती
X
रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल स्ट्राइक (missile strike) की है। हाल ही में यूक्रेन के द्वारा रूस का मोस्‍कवा युद्धपोत तबाह होने के बाद ये अटैक किया है।

यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध (War between Ukraine and Russia) अभी तक किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं आया है। इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइल स्ट्राइक (missile strike) की है। हाल ही में यूक्रेन के द्वारा रूस का मोस्‍कवा युद्धपोत तबाह होने के बाद ये अटैक किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के कीव शहर में कम से कम दो धमाकों की जानकारी मिली है। एक मध्य विन्नित्सिया, दूसरा निप्रॉपेट्रोव्स्क और जापोरिज्जिया खार्किव के उत्तर-पूर्वी शहर को निशाना बनाया गया है, इस इलाकों में लोगों को बिजली पानी की कटौती का सामना करना पड़ रहा है। रूस ने सोमवार को राजधानी कीव सहित पूरे यूक्रेन में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए थे।

यूक्रेन के लोकल अधिकारियों ने कहा कि उत्तर-पूर्वी शहर खार्किव में महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। रूस ने ये कदम तब उठाया, जब क्रीमिया में काला सागर में यूक्रेन ने ड्रोन हमला कर रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया। रूस ने युद्धपोत को समुद्र में डुबाने के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है।

यूक्रेन की वायुसेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यूरी इहनत ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रूस ने हमले को अंजाम देने के लिए अपने रणनीतिक हमलावरों का इस्तेमाल किया था। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जंग जारी रखेंगे। रूस ने ब्रिटेन पर युद्ध में यूक्रेन की सीधे तौर पर मदद करने का गंभीर आरोप लगाया है। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने ब्रिटेन की मदद से रूस के काला सागर बेड़े के युद्धपोतों और मालवाहक जहाजों पर हमला किया गया है। रूस ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया है और अपनी संधि का रद्द कर दिया है।

Tags

Next Story