कीव में रूसी गोलाबारी के दौरान यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत

कीव में रूसी गोलाबारी के दौरान यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत
X
यंग थिएटर कम्युनिटी ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर एक नोट लिखा। जिसमें खुलासा किया है कि राजधानी कीव में एक आवासीय भवन में रॉकेट गोलाबारी के दौरान यूक्रेनी स्टार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई।

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध को 20 से ज्यादा दिन हो गए हैं। रूस के सैनिक यूक्रेन में कहर बरपा रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में रूसी सैनिकों (Russian troops) ने रॉकेट से हमला किया है। इस हमले में रूस की लोकप्रिय अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स (Popular Russian actress Oksana Shvets) की मौत हो गई है। अभिनेत्री 67 साल की थीं। इस खरब की पुष्टि यंग थिएटर कम्युनिटी ने की है। अभिनेत्री ने यंग थिएटर कम्युनिटी में लंबे वक्त तक काम किया है।

यंग थिएटर कम्युनिटी ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल से एक नोट लिखा। जिसमें खुलासा कहा है कि राजधानी कीव में एक आवासीय भवन में रॉकेट गोलाबारी के दौरान यूक्रेनी स्टार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई। प्रतिभाशाली अभिनेत्री को उज्ज्वल स्मृति! हमारी भूमि पर आए दुश्मन के लिए कोई क्षमा नहीं है!

यूक्रेन की लोकप्रिय अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स को देश के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों से सम्मानित किया चुका है। यूक्रेन के सम्मानित कलाकार' शीर्षक से पहचाने जानें वाली अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स ने इवान फ्रेंको थिएटर और कीव स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर आर्ट्स में थिएटर स्टूडियो से स्नातक किया। ओक्साना श्वेत्स टेरनोपिल संगीत और नाटक रंगमंच और व्यंग्य के कीव रंगमंच के साथ भी सहयोग किया था।

रूसी हमले में फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की भी हो चुकी है मौत

बता दें कि ओक्साना श्वेत्ससे पहले यूक्रेन के फेमस फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की रूसी हमले में मौत हो चुकी है। खबरों की मानें तो फेमस फिल्म डायरेक्टर ब्रेंट रेनॉड का वाहन रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के इर्पिन सिटी पर किए ओपन फायर की चपेट में आ गया था। इस हमले में डायरेक्टर की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story