युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी से की बात, ट्वीट कर कही ये बात

युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी से की बात, ट्वीट कर कही ये बात
X
यूक्रेन और रूस (ukraine russia war) के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी हुई है।

यूक्रेन और रूस (ukraine russia war) के बीच चल रहे युद्ध को करीब 10 महीने हो चुके हैं। लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) से फोन पर बात की। इस दौरान ज़ेलेंस्की ने भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलने पर पीएम मोदी को बधाई दी।

इसके साथ ही ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है, उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की है कि पीएम मोदी (PM Modi) और उनके बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी हुई है।

उन्होंने कहा, "मैंने पीएम मोदी के साथ फोन किया और उनके सफल जी20 अध्यक्ष पद की कामना की। उन्होंने आगे लिखा इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब मैं इसके क्रियान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी भारत को धन्यवाद दिया।

Tags

Next Story