UN में भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, विदिशा मैत्रा बोलीं- आतंकियों को पेंशन देता है पाक

सुयंक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है उन्होंने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है।
#WATCH Vidisha Maitra, First Secretary MEA exercises India's right of reply to Pakistan PM Imran Khan's speech says, "Can Pakistan PM confirm the fact it is home to 130 UN designated terrorists and 25 terrorist entities listed by the UN, as of today?" pic.twitter.com/vGFQH1MIql
— ANI (@ANI) September 28, 2019
विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान इस बात को स्वीकार करेगा कि वो दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो ऐसे शख्स को पेंशन देता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा और ISIS जैसे आतंकियों की लिस्ट में रखा है।
भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब
74 वें यूएन महासभा में इमरान खान के पहले भाषण पर जवाब देते हुए भारत ने कहा कि मतभेदों और नफरत को हवा देने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से आज जो हमने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से सुना है।
वह पाकिस्तान के दोहरे चेहरे को दर्शाता है। हमारा बनाम उनका, अमीर बनाम गरीब, उत्तर बनाम दक्षिण, विकसित बनाम विकासशील और मुसलमान बनाम अन्य। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहले 45 फीसदी अल्पसंख्यक थे जो अब 3 फीसदी रह गए हैं। -
इमरान ने इस्लामोफोबिया और कश्मीर मुद्दे पर की बात
वहीं यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। इमरान खान का भाषण पूरी तरह इस्लामोफोबिया और कश्मीर पर घूमता रहा। अपने भाषण में इमरान ने कश्मीर का जमकर रोना रोया। दुनिया के सबसे बड़े मंच से पाकिस्तान के पीएम ने कश्मीर के नाम पर परमाणु युद्ध का शिगूफा छोड़ा और जंग की गीदड़भभकी भी दी।
इमरान ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि इस्लामोफोबिया ने हिजाब को हथियार बना दिया है। मुस्लिम महिलाएं अगर हिजाब पहनती हैं तो उनके लिए हिजाब समस्या बन गया है। पाकिस्तानी पीएम ने 50 मिनट के अपने भाषण में 70 बार इस्लामोफोबिया शब्द का इस्तेमाल किया। इमरान खान का भाषण नफरत भरा था।
पाकिस्तान ने खुलेआम आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया था । पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में 23 बार आतंकवाद शब्द का जिक्र किया। यूएन में भारत की सबसे नई सदस्य विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान के पीएम जिस तरह से न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देते हैं वो एक राजनेता का व्यवहार नहीं है, बल्कि एक छोटे नेता का व्यवहार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS