Unique News: क्या कुत्ते भी फैलाते हैं इंसानों में कोरोना वायरस, एक अस्पताल में 8 लोग मिले संक्रमित

भारत एक ही नहीं दुनिया के अंदर कोरोना से हाहाकार मची हुई है। अब ऐसे में एक अनोखी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ इंसानों में कुत्तों में पाए जाने वाला कोरोना वायरस मिला है। यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी है। लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि कुत्ते में भी वायरस पाया जाता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक्सपर्ट का कहना है कि इस वायरस से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी हाल ही में मलेशिया के एक अस्पताल में 8 लोगों में कुत्ते का कोरोना वायरस पाया गया था। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक समूह ने इसकी जांच शुरू की। एक तरफ ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने हाल ही में निमोनिया से पीड़ित कुछ लोगों में कुत्ते में पाए जाने वाली एक नई तरह के कोरोना वायरस की खोज की है।
कुत्तों का कोरोना वायरस क्या है?
सबसे पहले आप लोगों को समझना होगा कि कुत्ते का कोरोना वायरस क्या होता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह सार्स-कोवी-2 है, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है। लेकिन ये उससे काफी अलग है। कोरोना वायरस परिवार को वायरस के चार समूहों में विभाजित किया जा सकता है, जैसे अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा। सार्स-कोवी-2 बीटा कोरोना वायरस समूह में आता है। जबकि इस वायरस से डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि कुत्तों के कोरोना वायरस पूरी तरह से अल्फा कोरोना वायरस समूह से है, ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 50 सालों से वैज्ञानिकों को कुत्तों के कोरोना वायरस के बारे में जानकारी है। इन वायरस के इन्सानों को संक्रमित करने के बारे में पिछली कोई जानकारी नहीं है। अब ऐसे में जहां दुनिया के अंदर हर जगह कोरोना बीमारी को लेकर एक अलग माहौल है। तो ऐसे में कई चीजें अस्तित्व में आ रही है, जहां कभी यह देखा नहीं गया। अभी हाल ही में शेरों में भी कोरोना संक्रमण मिला था। हैदराबाद के एक पार्क में कम से कम 7 से 8 शेरों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। जिसके बाद सरकार ने जानवरों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया। कई पार्कों को बंद कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि कई लैब में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच अभी भी की जा रही है। अभी हाल ही में मलेशिया के एक अस्पताल में निमोनिया के 192 मरीजों के नमूनों की जांच की गई। इसमें से 9 नमूनों का टेस्ट किया गया। जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। अभी इस मामले में जांच जारी है। लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि 4 नमूनों में कुत्ते वाला कोरोनावायरस पाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS