मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगने से दक्षिण एशिया में शान्ति स्थापित होगी- अमेरिकी विदेश मंत्री

आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले का अमेरिकी सरकार ने भी स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने और वैश्विक आतंकी (Masood Azhar Global terrorist) घोषित किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ प्रयासरत अमेरिकी मिशन को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से प्रतीक्षित कार्रवाई अमेरिकी कूटनीति और आतंकवाद के खिलाफ विश्व समुदाय की बहुत बड़ी जीत है, और यह दक्षिण एशिया में शान्ति स्थापित करने के लिए बड़ा कदम है।
US Secy of State: Congrats to US Mission to the UN for their work in negotiating JeM's Masood Azhar's UN designation as a terrorist.This long-awaited action is a victory for American diplomacy& the int'l community against terrorism, & an important step towards peace in South Asia pic.twitter.com/lfADsqGuR2
— ANI (@ANI) May 2, 2019
वहीं संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र की 1267 सूची में आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को शामिल करने पर स्वागत करता है। इस सूची में सभी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध करने का नियम है। हमें उम्मीद है कि सभी देश इन दायित्वों को बनाए रखेंगे।
Spokesperson for US Mission in the United Nations: US welcomes the addition of #MasoodAzhar to UN 1267 list. This listing requires all UN member states to implement an assets freeze, a travel ban, & an arms embargo against Azhar.We expect all countries to uphold these obligations
— ANI (@ANI) May 2, 2019
बता दें कि आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) पर भारत में कई बड़े आतंकी हमले कराने का आरोप है। इनमें संसद पर हमला, पुलवामा हमला और पठानकोट हमला मुख्य रूप से शामिल हैं। पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद का आका मुखिया मसूद अजहर ही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS