पाकिस्तान में जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण मंदिर में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव का माहौल

भारत के पड़ोस देश पाकिस्तान (Pakistan) में मंदिरों पर हमले जारी हैं। पाकिस्तान में जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन अज्ञात लोगों ने कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की है। सोमवार को अज्ञात लोगों के द्वारा मंदिर (Temple) में मूर्ति (Sculpture) तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। यह घटना मंदिर में जन्माष्टमी मनाने के लिए आयोजित एक धार्मिक समारोह (religious ceremony) के दौरान हुई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है। अभी तक इस मामले के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सिंध प्रांत के सांघार जिले के खिप्रो की बताई जा रही है। पाकिस्तानी कार्यकर्ता वकील राहत ऑस्टिन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में श्रीकृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। यह घटना उस समय हुई जब भक्त श्रीकृष्ण मंदिर (Shri Krishna Temple) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) की पूजा कर रहे थे। घटना के बाद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सैकड़ों लोगों ने लाहौर से लगभग 590 किलोमीटर दूर भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी।
पाकिस्तान में कई मंदिरों पर हमला किया गया था
मूवमेंट फॉर सॉलिडेरिटी एंड पीस के अनुसार, पाकिस्तान में हर साल 1,000 से अधिक ईसाई और हिंदू महिलाओं और लड़कियों का अपहरण किया जाता है। फिर उनका धर्म परिवर्तन किया जाता है। इसके बाद इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार उनकी शादी कर दी जाती है। पीड़ितों की उम्र 12 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। उनमें से ज्यादातर सिंध प्रांत में रहते हैं। बीते वर्ष पाकिस्तान में कई मंदिरों पर हमला किया गया था। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS