PAK के सिर से चीन का उठा हाथ! UN में हाफिज सईद का साला वैश्विक आतंकी घोषित, जानें कौन है मक्की

PAK के सिर से चीन का उठा हाथ! UN में हाफिज सईद का साला वैश्विक आतंकी घोषित, जानें कौन है मक्की
X
पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। जानें कौन हैं अब्दुल रहमान मक्की।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की (Pakistani terrorist Abdul Rehman Makki) को वैश्विक आतंकवादी घोषित (Abdul Rehman Makki declared global terrorist) कर दिया है। जिसका चीन ने भी समर्थन किया है। हालांकि अब तक चीन इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाता आया था। लेकिन अब चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवाद के खिलाफ पहली बार कोई ठोस कदम उठाया है।

मक्की को 1267 आईएसआईएल (दाएश) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा, 16 जनवरी, 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने अब्दुल रहमान मक्की को आईएसआईएल, अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है।

अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने पर यूएनएससी के प्रस्ताव के अनुसार, मक्की अब धन का उपयोग नहीं कर सकता है, वहीं हथियार नहीं खरीद सकता है और अधिकार क्षेत्र से बाहर की भी यात्रा नहीं कर सकता है।

गौरतलब है की भारत और अमेरिका पहले ही मक्की को अपने कानूनों के तहत आतंकियों की सूची में डाल चुके हैं। पिछले साल भारत संयुक्त राष्ट्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव लेकर आया था। लेकिन चीन ने इसे रोक दिया था। जून में भारत ने इस मुद्दे पर चीन को फटकार भी लगाई थी। जून 2022 में, आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को रोकने के लिए भारत ने चीन की आलोचना की थी।

कौन हैं अब्दुल रहमान मक्की

अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तानी नागरिक है। मक्की मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद (ashkar-e-Taiba Hafiz Saeed) का साला है। 75 साल के मक्की लश्कर-ए-तैयबा में कई अहम भूमिकाएं निभाता रहा हैं। मक्की लश्कर के कई ऑपरेशन में शामिल रहा है। वह लश्कर के अभियानों के लिए फंड भी जुटाता रहा है। मक्की लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है। वह लश्कर की राजनीतिक पार्टी जमाद-उद-दावा का प्रमुख भी है। मक्की को भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए ही जाना जाता है।

Tags

Next Story