UNSC की आपात बैठक में बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव, आतंकवादी खतरे के खिलाफ दुनिया को एकजुट होना होगा

अफगानिस्तान के हालातों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक से तालिबान से अपील की गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बैठक में साफ संदेश देते हुए कहा कि ऐसे वक्त में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होगा। आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होने के लिए यूएन ने कहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि आज मैं सभी पक्षों विशेषकर तालिबान से अपील करता हूं कि वे लोगों की जान बचाने की हर संभव मदद करें। साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि मानवीय जरूरतें पूरी हों। उन्होंने आगे कहा कि इस संघर्ष के कारण सैकड़ों हजारों लोग अपने घरों से बाहर हो गए। देश छोड़ने के लिए हाजरों लोग मजबूर हैं।
इस वक्त विश्व को एकजुट होने की जरूरत है
महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपील करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए आज पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होना चाहिए कि अफगानिस्तान को फिर से आतंकवादी संगठनों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह या मंच के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने हिंसा को पूरी तरह से रोकने का अनुरोध किया है। दो से तीन देश बैठक में चुप हैं। जिसमें चीन और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। रूस भी बैठक में चुप है।
चीन, पाक और ईरान का तालिबान को समर्थन
अफगानिस्तान में तालिबान के शासन की वापसी के बीच पाकिस्तान, चीन और ईरान ने खुला समर्थन किया है। वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने तालिबान को गुलामी की जंजीरें तोड़ने वाला बताया। चीन, ईरान और पाकिस्तान ने तालिबान का खुलकर समर्थन किया है। चीन ने बयान जारी कर कहा कि वह तालिबान के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखेगा। जबकि ईरान और चीन ने भी खतरनाक तालिबान का स्वागत किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS