ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच यूएस ने दी Pfizer की गोली को मंजूरी, नए वैरिएंट पर भी है प्रभावी

भारत और अमेरिका समेत दुनिया के देशों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से अपने पैर पसार रहा है। दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अमेरिका ने फाइजर (Pfizer's) की कोविड 19 गोली (Covid 19 tablet) को घरेलू इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। गाली बनाने वाली फाइजर कंपनी ने कहा है कि ये कोरोना मरीजों के लिए फायदेमंद है और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variant Omicron) पर भी प्रभावी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बुधवार को फाइजर इंक (Pfizer Inc) ने कहा कि अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) ने एंटीवायरल कोविड-19 गोली (antiviral Covid-19 pill) को मंजूरी दे दी है। दावा है कि यह गोली वायरस को तेजी से फैलने से रोकती है। जानकारी के अनुसार, फाइजर के क्लिनिकल परीक्षण (Pfizer's clinical trials) के आंकड़ों से जानकारी मिली है कि इसकी दो-दवाएं एंटीवायरल रेजिमेन गंभीर बीमारी वाले रोगियों पर प्रभावी थीं।
अस्पताल में भर्ती (hospitalization) होने और मृत्यु (death) को रोकने में 90 प्रतिशत प्रभावी (90 percent effective) थीं। हाल के लैब (labs) से मिले आंकड़ों से सामने आया है कि यह दवा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर भी प्रभावी है। यह दवा ज्यादा गंभीर मरीजों और कम से कम 12 साल के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी।
दवा लेने के लिए बच्चों (Children) का वजन कम से कम 40 किलो (40 kg) होना चाहिए। फाइजर कंपनी (Pfizer Company) का कहना है कि वह अमेरिका (US) में तुरंत डिलीवरी शुरू करने के रैडी है। हमने साल 2022 में अपने प्रोडक्शन को 80 मिलियन से बढ़ाकर 120 मिलियन तक करने की तैयारी है। फाइजर दवा (drug Pfizer) की 10 मिलियन खुराक के लिए अमेरिकी सरकार ने अनुबंध किया है। इसकी कीमत $530 प्रति कोर्स रखी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS