US Election : अब तक 45 राज्यों में काउंटिंग पूरी, ये बचे हैं 5 राज्य, जहां हो रही अभी भी मतगणना, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

US Election : अब तक 45 राज्यों में काउंटिंग पूरी, ये बचे हैं 5 राज्य, जहां हो रही अभी भी मतगणना, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
X
US Election : संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है। अभी तक सिर्फ 50 राज्यों में से 45 राज्यों के नतीजे सामने आ चुके हैं।

US Election : संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी वोटों की गिनती जारी है। अभी तक सिर्फ 50 राज्यों में से 45 राज्यों के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन आगे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुमत से बहुत दूर है।




मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडन को अभी तक 264 वोट मिले हैं, तो वही डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट हासिल हुए हैं। दोनों को ही बहुमत के लिए कम से कम 270 वोट लाने जरूरी हैं। ऐसे में अभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती जारी है , 12 नवंबर तक सामने आएगा कि आखिर अमेरिका में ट्रंप या जो किसकी बनेगी सरकार।

अभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती जारी

अगर हालिया रिपोर्ट को देखें तो अमेरिका में पांच राज्यों में अभी वोटों की गिनती जारी है। जिसमें नेवाडा, मिशीगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया जैसे राज्य हैं। इन राज्यों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि जिन पांच राज्यों में अभी मतों की गणना जारी है। अगर वहां पर रिकाउंटिंग करवाई जाए तो मैं ही जीतूंगा।



जो ने की व्हाइट हाउस जाने की तैयारी

वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन और उनकी टीम ने व्हाइट हाउस जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। आज 6 नवंबर को ही स्थिति साफ हो सकती है कि कौन होगा नया राष्ट्रपति। लेकिन अंतिम रिजल्ट 12 नवंबर तक सामने आएगा।

वहीं दूसरी तरफ जो ने हाल ही में एक ट्वीट कर अपने समर्थकों से फंडिंग की अपील की है। जो बाइडन और कमला हैरिसन ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से फंडिंग की अपील की है। ताकि हम कानूनी लड़ाई लड़ सके।।

जो ने समर्थकों से की फंडिंग की अपील

जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा कि हमने लंबे समय से इस लड़ाई में भरोसा जताया। लोगों ने वोटिंग डे से पहले ही मतदान किया। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप वोटों की गिनती करवाना चाहते हैं। हमें इस संघर्ष को दोबारा से करना होगा। हमें फाइटबैक करना होगा। इसलिए हमें फंडिंग की जरूरत है।

Tags

Next Story