US Election Result 2020: जो बाइडेन का नया दावा, हम 300 से ज्यादा सीट जीतेंगे, ट्रंप ने किया पलटवार, कमला हैरिस इतिहास रचने को तैयार, ये हैं अबतक के आंकड़े

US Election Result 2020: जो बाइडेन का नया दावा, हम 300 से ज्यादा सीट जीतेंगे, ट्रंप ने किया पलटवार, कमला हैरिस इतिहास रचने को तैयार, ये हैं अबतक के आंकड़े
X
US Election Result 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी भी मतों की गणना जारी है। 3 दिन बाद के लिए फाइनल स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

US Election Result 2020: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी भी मतों की गणना जारी है। 3 दिन बाद के लिए फाइनल स्थिति साफ नहीं हो सकी है। एक तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन है, तो वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं। अभी भी दोनों में से किसी को बहुमत नहीं मिला है। वही अभी तक ज बाइडन को 264 सीटें मिली है। तो वहीं ट्रंप को 214 वोट मिले है। दोनों को ही बहुमत के लिए कम से कम 270 सीटें लाने बहुत जरूरी है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना का फाइनल रिजल्ट 12 नवंबर को आएगा। अभी भी चार राज्यों में वोटिंग जारी है। इस बीच जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में जो ने बढ़त बना ली है। बैटलग्राउंड स्टेट एरिजोना में 94 फीसदी मतदान हो चुका है। अभी तक यहां पर ट्रंप को 48.7 फीसदी वोट मिला है। वहीं, बाइडन को यहां पर 49.8 फीसदी वोट मिले हैं।



राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों में हो रही देरी को लेकर लगातार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप धोखाधड़ी और देरी को लेकर बयानबाजी दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसको सभी चैनल दिखाया। इस संबोधन के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने धांधली और फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ जो बाइडन लगातार ट्रंप पर निशाना साध रहे हैं । उन्होंने भी कहा कि हम पर्याप्त वोटों से जीत रहे हैं। जीत हमारी ही होगी।

बाइडन, उनके अधिकारी और सहयोगी आज रात विलिंगटन में हैं, जिसमें जेक सुलिवन और स्टीव रिक्शेती उनके दो करीबी सलाहकार और सीनेटर क्रिस कॉन्स शामिल हैं। वहीं मैरीकोपा काउंटी के बाद एरिज़ोना ने संसाधित मतपत्रों से डेटा का एक नया बैच जारी किया। बाइडन का नेतृत्व 29,861 तक सीमित हो गया। दोनों उम्मीदवार अब 3 अंक से कम हैं।

फिलाडेल्फिया के बाहर चेस्टर और डेलावेयर काउंटियों से अपडेट के बाद बाइडन ने पेनसिल्वेनिया में आगे बढ़ रहे हैं। अब 21,705 वोटों से राष्ट्रपति का नेतृत्व किया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों को को संबोधित किया है।


Tags

Next Story