US Election: जीत से पहले जो बाइडन का बड़ा ऐलान, बोले- पेरिस क्लाइमेट डील में फिर होंगे शामिल, जानें अलग होने की वजह

US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी मतगणना जारी है और इसी बीच एक बार फिर से जो बाइडन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद फिर से अमेरिका को पेरिस क्लाइमेट डील में शामिल किया जाएगा। इसी साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील से अमेरिका को दूर कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने संबोधन के दौरान जो वार्डन ने नतीजों से पहले ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका को फिर से पेरिस क्लाइमेट डील में शामिल किया जाएगा। जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर पेरिस क्लाइमेट डील को छोड़ दिया है और ठीक 77 दिनों बाद अब बाइडेन प्रशासन इसे फिर से अपना लेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी साल जून महीने में परिस क्लाइमेट डील से अमेरिका को अलग कर दिया था। जिसके बाद ट्रंप ने खुद कहा था कि मैं चाहता हूं कि क्लाइमेट चेंजर को लेकर कई समझौते अमेरिकी हितों के लिए उचित हो और अगर हमारा समझौता उचित नहीं होता है, तो हम इससे अलग हो जाते हैं।
जबकि ट्रंप के इस फैसले की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत यूरोपियन यूनियन ने भी कड़ी निंदा की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी अमेरिका में मतगणना जारी है और इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन 264 वोट हासिल कर चुके हैं। जबकि बहुमत के लिए 270 वोट चाहिए। इस कड़ी में अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी पीछे चल रहे हैं। उनको अभी तक सिर्फ 214 ही वोट मिले हैं। ऐसे में जो बाइडन की जीत पक्की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS