US Election Records: जो बाइडन ने अमरीका में तोड़े सभी रिकॉर्ड, ओबामा को छोड़ा पीछे, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

US Election Records: अमरीका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडन को सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। यह जानकारी फॉक्स न्यूज ने दी है। फॉक्स न्यूज ने अनुमान लगाया है कि मिशिगन राज्य में जीत हासिल करने के बाद बिडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए महज छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है।
फॉक्स न्यूज के अनुसार 99 प्रतिशत बैलेट वोटों की गितनी में बिडेन को 49.9 प्रतिशत तथा डोनाल्ड ट्रंप को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं और बिडेल के राज्यों के 16 इलेक्टोरल वोट मिलने के अनुमान हैं। फॉक्स न्यूज ने बताया है कि अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए बिडेन को महज सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि अमरीका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है।
ट्रम्प को 270 का जादुई आंकड़ा पाने के लिए 53 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए। 4 राज्यों में काउंटिंग जारी है। अगर इनमें से तीन (जिसकी संभावना भी है) ट्रम्प जीत लेते हैं तो वे फिर राष्ट्रपति बन सकते हैं। पेन्सिलवेनिया इनमें सबसे अहम है। वहीं, बाइडेन अकेले पेन्सिलवेनिया को जीतकर बहुमत तक पहुंच सकते हैं। अगर पेन्सिलवेनिया में जीत नहीं मिलती तो बाइडेन अपने गढ़ नेवादा, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना के जरिए व्हाइट हाउस तक पहुंच सकते हैं। लेकिन, इनमें से नेवादा छोड़कर हर जगह ट्रम्प का दबदबा है।
हमें विश्वास है, हम जीतेंगे: बाइडन
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन ने कहा है कि मतगणना समाप्त होने पर वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे। बिडेन ने कहा कि देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे। सीएनएन न्यूज चैनल ने बिडेन के हवाले से कहा कि हम डेमोक्रेट के तौर पर प्रचार रहे हैं, लेकिन मैं अमरीका राष्ट्रपति के तौर पर काम करूंगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यालय पक्षपातपूर्ण संस्था नहीं है। यह इस राष्ट्र का कार्यालय है, जो हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करता है और सभी अमरीका नागरिकों ध्यान रखना इसका कर्तव्य है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS