डोनाल्ड ट्रंप बोले, जो बाइडन राष्ट्रपति पद पर ना करें गलत दावा, कानूनी कार्यवाही अभी हुई है शुरू

डोनाल्ड ट्रंप बोले, जो बाइडन राष्ट्रपति पद पर ना करें गलत दावा, कानूनी कार्यवाही अभी हुई है शुरू
X
डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाइडन को 264 इलेक्टोरल मत मिले हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्टोरल मत मिले हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन को गलत तरीके से राष्ट्रपति पद का दावा करने के खिलाफ चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर लिखा है कि जो बाइडन को राष्ट्रपति के कार्यालय पर गलत दावा नहीं करना चाहिए। जबकि यह दावा मैं कर सकता था। कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही है। बता दें कि अभी बैटलग्राउंड स्टेट्स में वोटों की गिनती जारी है। लेकिन अभी तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लोगों के समक्ष आकर संबोधन नहीं किया गया है।

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाइडन को 264 इलेक्टोरल मत मिले हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्टोरल मत मिले हैं। 77 वर्षीय बाइडन 5 में से चार बैटलग्राउंड स्टेट्स में आगे हैं। हालांकि, अभी यहां पर वोटों की गिनती जारी है। ट्रंप बाइडन से एरिजोना में (38,455 वोटों से पीछे), जॉर्जिया (4,224), नेवाडा (22,657) और पेंसिलवेनिया (19,500) में पीछे चल रहे हैं, लेकिन उत्तरी कैरोलिना में 76,587 वोटों से आगे चल रहे हैं।

अमेरिकी चुनाव के विजेता घोषित होने के लिए, दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को 538 इलेक्टोरल वोट्स में से कम से कम 270 वोट्स हासिल करने की जरूरत होती है। ट्रंप ने चुनाव की प्रामाणिकता को चुनौती दी है और कहा है कि इस चुनाव में मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

Tags

Next Story