अमेरिका: जो बिडेन चुनाव में जीत के बाद बोले, देश को बाटूंगा नहीं, जोडूंगा

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति चुनी गई हैं। चुनाव के नतीजों के बाद जो बिडेन और कमला हैरिस ने अमेरिका के लोगों को संबोधित किया है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जो बिडेन अमेरिका की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के लोग खुलकर सामने आए और उन्होंने हमें एक स्पष्ट जीत दिलाई। यह बड़ी जीत हम लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद के लिए मिले अब तक के सबसे ज्यादा मतों से जीते हैं। जो बिडेन ने कहा कि मैं एक ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा करता हूं, जो बांटना नहीं बल्कि जोड़ना (एकजुट) करना चाहता हूं। जिसे लाल राज्य और नीले राज्य में भेद नहीं है। वह केवल संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) देखता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा जो बिडेन ने कहा कि आप सभी के लिए जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट दिया, मैं आज रात आपकी निराशा को समझता हूं। अब हम एक दूसरे को मौका देते हैं। यह सही वक्त है जब हमें अपनी कठोर बयानबाजी को दूर करने की आवश्यकता है। हमें गुस्से को कम करना जुरूरी है। हम लोग एक-दूसरे को फिर से देखें। यही समय एक-दूसरे को सुनने का है। मुझे गर्व है कि हमने दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में विविधता देखी। हमें उसके बल पर इस चुनाव में जीत हासिल हुई है। हम सबको साथ लाए। बता दें कि जो बिडेन के लिए 7.4 करोड़ नागरिकों ने वोट किया।
People of this nation have spoken, they delivered us a clear victory. A victory for, we the people. We have won with the most votes ever cast on presidential ticket in the history of the nation, 74 million: US President-elect Joe Biden #USElection pic.twitter.com/h2JmcLZjoD
— ANI (@ANI) November 8, 2020
कमला हैरिस ने अपने संबोधन में क्या कहा
अमेरिका में उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस ने अमेरिका की जनता को संबोधित करते हुए कि हमारे लोकतंत्र की रक्षा में संघर्ष होता है, बलिदान होता है लेकिन उसमें आनंद और प्रगति भी होती है। वो इसलिए क्योंकि, हमारे पास एक अच्छा भविष्य बनाने की शक्ति है। जब हमारा लोकतंत्र इस चुनाव में बैलेट पर था, जिसमें अमेरिका की आत्मा दांव पर थी और दुनिया देख रही थी, तो आपने अमेरिका के लिए एक नए दिन की शुरुआत की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS