US Election Results: 3 नवंबर को जो बाइडेन समर्थकों ने 75 और ट्रंप समर्थकों ने 33 प्रतिशत ज्यादा शराब खरीदी

US Election Results: 3 नवंबर को जो बाइडेन समर्थकों ने 75 और ट्रंप समर्थकों ने 33 प्रतिशत ज्यादा शराब खरीदी
X
एक अमेरिकी कंपनी ने चुनाव डे पर शराब की खपत के आंकड़े जारी किए हैं। डेमोक्रेट्स को चुनाव में जीत की उम्मीद थी इसीलिए ब्लू स्टेट में शराब की बिक्री में 75 प्रतिशत की बढो़तरी हुई।

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव ह चुका है। लेकिन अभी तक चुनाव के नतीजों का ऐलान नहीं हुआ है। इस चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार (कैंडिडेट) जो बाइडेन की जीत लगभग तय है। वहीं रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करने पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन नवंबर को मतदान वाले दिन अमेरिका में शराब की बेतहाशा खपत हुई।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार वाले राज्यों यानी (ब्लू स्टेट) में शराब और अन्य एल्कोहलिक ड्रिंक्स की बिक्री में 75 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की सरकार वाले राज्यों में यह आंकड़ा 33 प्रतिशत रहा है। लेकिन, स्विंग स्टेट्स में भी शराब की खपत में 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

एक अमेरिकी कंपनी ने चुनाव डे पर शराब की खपत के आंकड़े जारी किए हैं। डेमोक्रेट्स को चुनाव में जीत की उम्मीद थी इसीलिए ब्लू स्टेट में शराब की बिक्री में 75 प्रतिशत की बढो़तरी हुई। ब्लू स्टेट जो बाइडेन का ही दबदबा है। नतीजों में जो बाइडेन ट्रंप से आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई है।

कौन-कौन से हैं प्रमुख ब्लू स्टेट

न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, न्यूजर्सी, इलिनॉय, कनेक्टिकट, मैसाच्युसेट्स, वॉशिंगटन, ओरेगन, रोड्स आईलैंड

कौन-कौन से हैं रेड स्टेट्स

ओक्लाहोमा, व्योमिंग, टेनेसी, इदाहो, मिसौरी, लुसियाना

कौन-कौन से हैं स्विंग स्टेट्स

एरिजोना, कोलोराडो, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, मिनेसोटा, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलिना, ओहियो, पेन्सिलवेनिया

ये मादक पदार्थ हैं शामिल

वाइन, शराब, बियर, मैरियुआना को सर्वे कंपनी ने शामिल किया है।

Tags

Next Story