अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में अपने स्टाफ को किया अलर्ट, संभावित हमले को लेकर मैरियट होटल जाने से रोका

पडोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास (America Embassy in Pakistan) के कर्मचारियों पर हमले को लेकर अलर्ट (Terrorist Attack Alert) जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट (Security Agencies Alert) के बाद, संभावित हमले के कारण अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
दूतावास ने एक सुरक्षा चेतावनी में कहा कि अमेरिकी सरकार "इस सूचना से अवगत थी कि अज्ञात व्यक्ति छुट्टी के समय इस्लामाबाद (Islamabad) के मैरियट होटल (Marriott Hotel) में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं।" दूतावास ने अपने सभी कर्मियों से शहर में घोषित रेड अलर्ट और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध के कारण "छुट्टियों के मौसम में इस्लामाबाद की गैर-जरूरी, अनौपचारिक यात्रा" से परहेज करने का भी आग्रह किया है।
'Possible attack': US embassy prohibits staff from visiting Islamabad's Marriott Hotel
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/EXKpGj03RY#USAmbassy #Marriott #Islamabad #Pakistan pic.twitter.com/HPq4LGdd0z
अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे कार्यक्रमों, पूजा स्थलों पर सतर्क रहें और बड़ी भीड़ वाली जगहों से बचें। अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करें। आईडी कैरी करें और कानून प्रवर्तन से अनुरोधों का अनुपालन करें। अपने आसपास को लेकर जागरूक रहें। अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया की निगरानी करें। इसके साथ ही अमेरिकी दूतावास की ओर से सहायता के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS