Donald Trump: कोर्ट में पेशी के बाद आई ट्रंप की प्रतिक्रिया, बोले- नरक में जा रहा अमेरिका, दुनिया हम पर हंस रही है

Donald Trump: कोर्ट में पेशी के बाद आई ट्रंप की प्रतिक्रिया, बोले- नरक में जा रहा अमेरिका, दुनिया हम पर हंस रही है
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। अमेरिका नरक में जा रहा है। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल यानी मंगलवार को न्यूयार्क के मैनहटन कोर्ट में पेश हुए थे। ट्रंप पॉर्न स्टार केस में कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने ट्रंप को 1.22 लाख डॉलर जुर्माने के साथ फिलहाल के लिए जमानत दे दी है। लेकिन मामले में पड़ताल जारी रहेगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ट्रंप पर कुल 34 आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट की कार्यवाही समाप्त होने के बाद ट्रंप ने बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में अमेरिकी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही अमेरिकी की हालात पर भी चिंता व्यक्त की है।

मुझे राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है- ट्रंप

ट्रंप ने कहा मैंने कभी सोचा नहीं था कि अमेरिकी में भी ये सब देखने को मिल सकता है। अमेरिका नर्क में जा रहा है। मेरी अपराध ये है कि मैंने इस देश के लिए निडरता के साथ आवाज उठाया। यही कारण है कि आज मुझे ये सब झेलना पड़ रहा है। ट्रंप ने अपने खिलाफ हो रहे एक्शन को राजनीतिक साजिश बताया है। ट्रंप ने बाइडन सरकार पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो सिर्फ 2024 चुनाव के लिए है। ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मुझे राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। ट्रंप ने जस्टिस जुआन मर्चेन पर भी खूब तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जुआन मर्चेन मुझसे नफरत करते हैं। उनकी बेटी जुआन मर्चेन के लिए काम करती है।

मैं निर्दोष हूं- ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो आपराधिक मामले का सामना कर रहे हैं। कल मंगलवार को ट्रंप अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे और अपनी रिहाई के लिए जमानत याचिका दी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब ट्रंप से उन पर लग रहे आरोपों के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने कहा मैं निर्दोष हूं। ये सभी आरोप बेबुनियाद है।

Tags

Next Story