Hawaii wildfires: हवाई के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 67 लोगों की मौत

Hawaii wildfires: हवाई के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 67 लोगों की मौत
X
Hawaii wildfires: अमेरिकी देश इन दिनों प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। यहां हवाई के जंगलों में आग लग गई है, जिसकी वजह से अब तक 67 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। यहां पढ़ें आग लगने का क्या कारण है...

Hawaii wildfires: अमेरिकी राज्य हवाई के जंगलों में लगी आग ने खतरनाक रूप ले लिया है। इस आग ने अब तक 67 लोगों की जान ले ली है। मृतकों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। प्रशासन की तरफ से आग पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिश की जा रही हैं, लेकिन यह सभी कोशिशे नाकाफी साबित हो रही हैं। आग (Fire) की वजह से हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और दूसरा जगह पर विस्थापित होना पड़ा है। वहीं, शहर की 1000 से ज्यादा इमारत आग में खाक हो चुकी हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन ने जारी किया फंड

हवाई के गर्वनर (Governor) ने कहा कि 16 लाख की आबादी वाले लाहैना शहर में आग से भयंकर तबाही मची है। इस शहर को बसाने में तकरीबन कई साल और अरबों रुपये का खर्चा आएगा। वहीं, इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने फंड भी रिलीज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग प्रभावित इलाकों से अब तक 15 हजार से भी ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इसके अंदर कई पर्यटक भी शामिल हैं।

1960 के बाद सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा

1960 की सुनामी (Tsunami) के बाद से जंगल की आग राज्य की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें 61 लोग मारे गए थे। 1946 में इससे भी अधिक घातक सुनामी, जिसमें बिग आइलैंड पर 150 से अधिक लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने रात 10 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया है। गवर्नर ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों में वापस आ जाएं और सुरक्षित रूप से आकलन करने के लिए जो कर सकते हैं वह करें, क्योंकि यह काफी खतरनाक है।

गर्मी और गुज़रते तूफ़ान से तेज हवाओं के कारण, इस सप्ताह माउ में कम से कम तीन जंगल की आग भड़क उठी, जो द्वीप को कवर करते हुए सूखे जंगल में फैल गई। इस आग में अमेरिकी राज्य का 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी जलकर खाक हो गया। हालांकि, प्रशासन ने आग पर तकरीबन 80 प्रतिशत काबू पा लिया है।

Tags

Next Story