पड़ोसन का दिल निकालकर आलू के साथ पकाया, खाने की तैयारी में ही था कि पहुंच गई पुलिस

अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर (Oklahoma city) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक ने महिला का दिल निकाल लिया। आरोपी ने महिला (Women) का दिल इसलिए निकाला ताकि उसे आलू के साथ पका सके।
ओक्लाहोमा जिले के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने जज को बताया कि लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी (Oklahoma city) के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसका दिल काटकर निकाल लिया, ताकि उसे आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाकर राक्षसों को बाहर निकाल सके।
आपको बता दें कि एंडरसन पर उसके अंकल लियोन और उनकी 4 साल की पोती कैओस येट्स की हत्या का भी आरोप है। उसने अपनी आंटी डेलसी पे को भी चाकू मारा था, लेकिन वह बच गई थीं। घटनास्थल से अधिकारियों ने जब एंडरसन को पकड़ा, तब वह तकिए पर उलटी कर रहा था। बाद में उसने अधिकारियों को ब्लैंकेनशिप के बारे में बताया। ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने कहा कि इन जघन्य वारदातों के लिए उसे मौत की सजा हो सकती है।
जनवरी में जेल से छूटा था आरोपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडरसन को पहले भी एक मामले में 20 साल की सजा मिल चुकी थी, लेकिन उसकी 16 की सजा माफ कर दी गई और बीती जनवरी को उसे रिहा कर दिया गया। एंडरसन को 2017 में 20 साल की सजा हुई थी, लेकिन उसे ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने माफी दे दी थी।
आरोपी अपने चाचा की भी ले चुका है जान
आरोपी जेल से निकलने के बाद एंडरसन अपने चाचा लियॉन पाई के साथ रह रहा था। एंडरसन को अपने चाचा के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी गिरफ्तारी से पहले वह अपने चाचा लियॉन की जान ले चुका था, जबकि अपनी चाची डेल्सी और उनकी पोती केयस येट्स घायल पड़ी थी। बाद में केयस की भी मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS