अमेरिका ने ईरान के आतंकी संगठनों पर की बड़ी एयर स्ट्राइक, सीरिया में IRGC के ठिकानों को किया तबाह

World news: हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका ने पूर्वी सीरिया पर हमला किया है। इसकी पुष्टी अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III (Lloyd J. Austin III) ने एक बयान जारी कर की है। अमेरिका ने आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आतंकी अमेरिकी ठिकानों पर हमले कर रहे थे और हमने आत्मरक्षा के लिए हमला किया है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और उससे जुड़े संगठनों पर आत्मरक्षा हमले किए गए है। 17 अक्टूबर के बाद से इराक में अमेरिकी ठिकानों और कर्मियों पर कम से कम 12 और सीरिया में चार हमले हुए हैं।जनरल पैट राइडर ने कहा कि उन दो हमलों में 21 अमेरिकी कर्मी घायल हो गए, जिनमें इराक में अल-असद एयरबेस और सीरिया में अल-तनफ गैरीसन को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।
US Secretary of Defense Lloyd J. Austin III issues statement on US military strikes in Eastern Syria
— ANI (@ANI) October 27, 2023
"Today, US military forces conducted self-defense strikes on two facilities in eastern Syria used by Iran’s Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC) and affiliated groups. These… pic.twitter.com/DukjUOytCO
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन हमलों का निर्देश दिया था कि यह स्पष्ट करने के लिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी, अपने कर्मियों और अपने हितों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध से अलग और अलग था।
ये भी पढ़ें- चीन के पूर्व प्रधानमंत्री Li Keqiang का हार्ट अटैक से निधन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS