अमेरिकी अखबार ने किया दावा: भारत ने खरीदा इजरायली स्पाइवेयर पेगासस, कांग्रेस ने कसा तंज

भारत (India) में मोदी सरकार पर इजरायली स्पाइवेयर पेगासस (israeli spyware pegasus) के द्वारा प्रतिष्ठित लोगों की जासूसी के मामले में एक बड़ा खुलासा अमेरिकी अखबर न्यूयॉर्क टाइम्स (American News New York Times) ने किया है। वहीं कांग्रेस ने भी अब एनवाईटी न्यूज पेपर के जरिए किए गए दावे के बाद मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली को लेकर भारत और इजरायल के बीच करीब 2 अरब डॉलर के हथियारों और खुफिया उपकरण सौदा हुआ है। इस सौदे में ये दोनों चीजें फोकल पॉइंट थे। बीते साल केंद्र की मोदी सरकार पर पत्रकारों, मानवाधिकार रक्षकों, राजनेताओं और अन्य लोगों की जासूसी का आरोप लगा था। जिसमें गोपनीयता के मुद्दों के बारे में चिंता जताई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन नाम की एक रिपोर्ट के जरिए न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है। इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप लगभग एक दशक से इस दावे के साथ है कि इसका जासूसी सॉफ्टवेयर कानून-प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को दिया गया है। यह वह काम कर रहा था, जो कोई और नहीं कर सकता। इस खबर में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की जुलाई 2017 की इजराइल यात्रा का भी जिक्र है।
यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इजराइल की पहली यात्रा थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत और इजरायल के बीच करीब 2 अरब डॉलर के हथियारों और खुफिया उपकरणों के सौदे में केंद्र बिंदु थे। इस मामले पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार ही चोर है। इस रिपोर्ट के दावे को लेकर भारत की समाचार एजेंसी पीटीआई ने न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर पर सरकार से जवाब मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी कोई जवाब नहीं दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS