Israel Hamas War: अमेरिका करेगा गाजा की मदद, Joe Biden ने की 100 मिलियन डॉलर देने की घोषणा

Israel-Palestine Conflict : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है। अमेरिका गाजा और वेस्ट बैंक को 100 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता देगा। दरअसल, इजरायल के तेल अवीव दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में यह घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो बाइडेन ने कहा कि गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा और रहने के लिए आश्रय की जरूरत है। इसलिए अमेरिका की ओर से गाजा और वेस्ट बैंक को 100 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता दी जाएगा। बाइडन ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने इजरायली कैबिनेट से गाजा में नागरिकों के लिए मानवीय सहायता देने पर सहमत होने का भी आग्रह किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक्स पर किया ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने एक्स अकाउंट पर भी एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक को 100 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि यह पैसा 1 मिलियन से ज्यादा विस्थापित और संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीनियों का समर्थन करेगा। हमारे पास ऐसे तंत्र होंगे, जो इस सहायता को जरूरतमंदों तक पहुंचा सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल का किया समर्थन
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमला करने के बारे में सोचने वाले किसी भी राज्य या किसी अन्य शत्रु को उनका वही संदेश है, जो एक हफ्ते पहले था, ऐसा मत करो। मत करो।
I came to Israel with a single message: You are not alone. pic.twitter.com/BydtLPxBkv
— Joe Biden (@JoeBiden) October 18, 2023
इजरायल ने रखी यह शर्त
खबरों की मानें तो इजरायल जो बाइडेन की अपील पर तैयार तो हो गया है, लेकिन साथ ही सख्ती भी दिखा दी है। इजरायल का कहना है कि गाजा को मानवीय सहायता उसके इलाके से होकर नहीं जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति की सहमति पर इजरायल की कैबिनेट ने सभी की सहमति से कई निर्णय लिए है।
बुधवार को किया था अमेरिका के राष्ट्रपति ने दौरा
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को इजरायल का दौरा किया। यहां उन्होंने 7 अक्टूबर की हिंसा में बचे लोगों से मुलाकात भी की।
ये भी पढ़ें- परेशान करने वाली बात है शरद पवार जैसे नेता...'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS