Coronavius : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा फैसला, WHO की फंडिंग पर लगाई इस वजह से रोक

Coronavius : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली फंडिंग पर रोक लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डब्ल्यूएचओ के काम से असंतुष्ट होकर इस पर रोक लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के प्रभाव में आकर काम कर रहा है। जिसको लेकर उन्होंने इस पर रोक लगा दी है। इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार डब्ल्यूएचओ के कामकाज को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
US President Donald Trump announces 'halting funding' of World Health Organization: AFP news agency (File pic) pic.twitter.com/IUHvkHsNMD
— ANI (@ANI) April 14, 2020
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी ने गलतियां कीं जिससे इतनी मौत हुई दुनिया भर में कोरोना वायरस फैल गया। । ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज मैं अपने प्रशासन को विश्व स्वास्थ्य संगठन के वित्त पोषण को रोकने का निर्देश दे रहा हूं, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गंभीर रूप से गलत पहचान और कोरोना वायरस के प्रसार की भूमिका का आकलन करने के लिए एक समीक्षा आयोजित की जाती है।
बात दे कि ट्रंप ने प्रकोप के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए कहा कि डब्लूएचओ के सबसे खतरनाक और महंगे फैसलों में से एक चीन और अन्य देशों से यात्रा प्रतिबंधों का विरोध करने का अपना विनाशकारी निर्णय था, जो कि ट्रंप ने प्रकोप पर जल्दी लगाया।
उन्होंने कहा कि सौभाग्य से मैं चीन की यात्रा से आश्वस्त और निलंबित नहीं था। जिससे कई लोगों की जान बच गई। यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप डब्ल्यूएचओ के वित्तपोषण को रोकने के लिए किस तंत्र का उपयोग करने का इरादा रखता है, जिसमें से अधिकांश कांग्रेस द्वारा विनियोजित है। राष्ट्रपति के पास आमतौर पर एकतरफा कांग्रेस के वित्त पोषण को पुनर्निर्देशित करने का अधिकार नहीं होता है। ट्रंप के पास एक विकल्प हो सकता है कि वह 1974 के इम्पाउंड कंट्रोल एक्ट के तहत राष्ट्रपति को दी गई शक्तियों का उपयोग करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS