अमेरिका ने फिर दी कश्मीर मुद्दे पर चिंगारी, ट्रंप बोले- मोदी चाहेंगे तो मध्यस्थता को तैयार, भारत ने फिर दिया करारा जवाब

भारत पाकिस्तान के बीच सदियों से चला आ रहा कश्मीर मुद्दें को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर नया राग छेड़ दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं कर सकता हूं और वे मुझसे चाहते हैं तो निश्चित रूप से हस्तक्षेप (कश्मीर मुद्दे) करूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कश्मीर विवाद को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान पर निर्भर हैष लेकिन अगर वो मदद चाहते हैं तो हम तैयार है। दोनों देशों के बीच मध्यस्थता को हम तैयार है। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही मुद्दा निपटेगा, द्विपक्षीय बातचीत ही रास्ता है।
बता दें कि ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बीते दिनों हुई बैठक में कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद करने की पेशकश की थी। लेकिन भारत ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
US President Donald Trump yesterday: If I can.. if they wanted me to, I would certainly intervene(on Kashmir issue) pic.twitter.com/k3PZbCozmr
— ANI (@ANI) August 2, 2019
जबकि पाकिस्तान ने उसके बयान का स्वागत किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि यह वास्तव में मध्यस्थता प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) पर निर्भर है। उन्होंने कश्मीर पर मध्यस्थता की अपनी पेशकश को स्वीकार नहीं करने पर भारत के एक सवाल का जवाब दिया।
बता दें कि बीते दिनों अपने ओवल कार्यालय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त वारर्ता के दौरान ट्रंप ने यह कहकर भारत को चौंका दिया था कि पीएम मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की मांग की। उन्होंने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने जून में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान में द्विपक्षीय बैठक के दौरान मुझसे बातचीत के दौरान कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS