राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 900 बिलियन डॉलर के Covid-19 रिलीफ बिल पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 900 बिलियन डॉलर के Covid-19 रिलीफ बिल पर किए हस्ताक्षर
X
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि मैं बेरोजगारी के लाभों को बहाल करने के लिए इस बिल पर हस्ताक्षर कर रहा हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 900 बिलियन डॉलर के कोरोना वायरस (कोविड-19) राहत बिल पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि मैं बेरोजगारी के लाभों को बहाल करने के लिए इस बिल पर हस्ताक्षर कर रहा हूं।

इस बिल से अमेरिका में महामारी की वजह से रोजगार गंवाने वालों को सहायता मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह टालमटोल के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 रिलीफ बिल पर हस्ताक्षर किये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, महामारी से त्वरित मुकाबले और राहत देने करना वाला यह पैकेज एक भारी भरकम खर्च वाले बिल का हिस्सा है।

महामारी के चलते काफी लोगों की नौकरियां गई हैं

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीन से फैले कोरोना वायरस का असर दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका में देखने को मिला है। अमेरिका आज भी दुनिया में पहले स्थान पर कायम है। देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने से लाखों की संख्या में लोगों की मौतें हुई हैं इसके अलाव अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी खासा नुकसान पहुंचा है। काफी लोगों की नौकरियां गई हैं। बेरोजगारों और जरूरतमंदों की मदद के लिए यह बिल निकाला गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 8 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आने से दुनियाभर में 17.57 लाख लोगों की जान चली गई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 1.89 करोड़ मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story