अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट में इस मुद्दे पर चाहते हैं बहस

अमेरिका में 3 नवंबर 2020 को राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है। अब राष्ट्रपति चुनाव लिए प्रचार अभियान अब अंतिम चरण में है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे- वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विदेश नीति पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग की है। 22 अक्टूबर को अगला अगला प्रेडसिडेंशियल डिबेट होने जा रहा है।
इस सिलसिले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रमुख बिल स्टेपियन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने विदेश नीति के मुद्दे पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट कराने की मांग की है। बिल स्टेपियन ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि प्रचार की अखंडता और अमेरिकी नागरिकों की भलाई के लिए हम आप से 22 अक्टूबर को होने वाले फाइनल प्रेसिडेंशियल बहस को विदेश नीति पर कराने का अनुरोध करते हैं। इसी मुद्दे पर बहस की सहमति बनी है और पिछले प्रचारों में यही परंपरा रही है।
स्टेपियन ने पत्र में यह भी लिखा है, मॉडरेटर क्रिस्टेन वेल्कर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई, अमेरिकी नागरिक, रेस इन अमेरिका, जलवायु परिवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा, नेतृत्व और विदेश नीति जैसे कुछ मुद्दों का ऐलान किया है। जिनमें से अधिकतर मुद्दों पर पहली बहस के दौरान चर्चा हो चुकी हैं। उन्होंने बहस के दौरान उम्मदवारों के फोन को बंद कराने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS