US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर किए हस्ताक्षर

US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर किए हस्ताक्षर
X
राहत पैकेज से जुड़े इस बिल को बीते गुरुवार को यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (US House of Representatives) ने पास कर दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार को 1.9 ट्रिलियन डॉलर (13 हजार 807 अरब रुपए) राहत पैकेज से जुड़ा कोविड-19 बिल (Covid-19 Bill) पर साइन कर दिए हैं। राहत पैकेज से जुड़े इस बिल को बीते गुरुवार को यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (US House of Representatives) ने पास कर दिया था। इसके बाद इस बिल को सिग्नेचर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के पास भेज दिया गया है। इस बिल पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज सिग्नेचर कर दिया है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएस हाउस में इस बिल के समर्थन में 220 में से 211 वोट पड़े। इस बिल का लगभग सभी पार्टियों ने समर्थन किया। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट ने पिछले हफ्ते इस बिल को पास किया था। तब इसके समर्थन में 49 वोट पड़े थे।

90 फीसद परिवारों को प्रतिमाह मिलेगी 1400 डॉलर की सीधी मदद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बिल का नाम अमेरिकन रेस्क्यू प्लान एक्ट 2021' है। इसके तहत अमेरिका के 90 प्रतिशत परिवारों को प्रतिमाह 1400 डॉलर की आर्थिक मदद दी जाएगी। बेरोजगारों को हर हफ्ते 300 डॉलर और प्रत्येक बच्चे को 3,600 डॉलर की सहायता देने का प्रावधान किया है। राज्यों और स्थानीय प्रशासन को सहायता कार्यक्रमों के लिए 350 डॉलर दिए जाएंगे।

महामारी के दौरान बंद स्कूलों को दोबारा खोलने से लेकर जरूरतमंद लोगों का किराया चुकाने तक हर छोटी बड़ी चीज का ख्याल रखते हुए राहत राशि घोषित की गई है। मुफ्त भोजन योजना के बजट में 15 फीसदी बढ़ोतरी करके इसे अगले सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए 8.5 अरब की अतिरिक्त रकम का प्रावधान किया गया है। बताया जा रहा है कि बिल के बजट में से 350 बिलियन डॉलर का बड़ा हिस्सा स्टेट और लोकल गवर्नमेंट के लिए रखा गया है। साथ ही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भी अलग से फंड रखा गया है। सितंबर 2021 तक इस बिल के बजट में 300 प्रतिशत डॉलर का फंड बढ़ाया जाएगा।

Tags

Next Story