रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अचानक कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जेलेंस्की से की मुलाकात, क्या है वजह

Joe Biden Visit To Kyiv: रूस का यूक्रेन से साथ चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज सोमवार यानी 20 फरवरी को यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान बाइडन ने यूक्रेन की राजधानी कीव का अचानक दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इससे पहले 21 दिसंबर को जेलेंस्की ने वाशिंगटन डीसी की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी, जो जेलेंस्की की फरवरी 2022 के बाद पहली विदेश यात्रा थी।
Ukraine's President Volodymyr Zelensky and U.S. President Joe Biden shake hands before a meeting in Kyiv
— ANI (@ANI) February 20, 2023
Source: Reuters pic.twitter.com/gWpIMoovnK
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल पूरे होने को है। स्थिति अभी भी विस्फोटक बनी हुई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव पहुंच गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात पहले भी हो चुकी है, लेकिन ये पहली बार है जब राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरे के दौरान जो बाइडन ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा की है।
US Pres Joe Biden makes surprise visit to Kyiv, Ukraine meets Pres Zelensky
— ANI (@ANI) February 20, 2023
"RF will surely lose. Putin & his entourage will be tried. Ukraine will get all weapons it needs. No compromises," says US Pres
(Source:Adviser to Head of Office of President of Ukraine) pic.twitter.com/ZemmejYIS2
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यह दौरा एक सरप्राइज विजिट मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले दौरे को लेकर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। राष्ट्रपति बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका लगातार यूक्रेन के समर्थन में खड़ा है और उसे हर तरह की सहायता दी जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति का ये दौरा यूक्रेन के लिए अमेरिका का खुला समर्थन है।
जेलेंस्की ने कहा कि जो बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर के नए सैन्य और सहायता पैकेज मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा हालांकि मंगलवार को की जानी है। जो बाइडेन ने इस दौरान यूक्रेन-रूस युद्ध में शहीद हुए यूक्रेनी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले साल 24 फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS