कोविड वैक्सीनेशन कराने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी की सराहना, जानिये क्यों

कोविड वैक्सीनेशन कराने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी की सराहना, जानिये क्यों
X
Centers for Disease Control and Prevention ने घोषणा की थी कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें अब घर के अंदर और बाहर मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके लोगों के लिए मास्क लगाने की आवश्यकता को हटाने के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के नवीनतम दिशानिर्देशों की प्रशंसा की है। साथ ही टीकाकरण न करवाने वालों को चेतावनी दी है कि मास्क लगाकर रखें।

व्हाइट हाउस में संबोधन के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने घोषणा की है कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। अगर आपका टीकाकरण पूरा हो चुका है तो चाहे आप घर में हो या बाहर, आपको मास्क लगाना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद अच्छा समाचार है, जो कि अमेरिका में व्यापक स्तर पर चले वैक्सीनेशन अभियान की वजह से संभव हो सका है।

उन्होंने कहा कि इन 114 दिनों में हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने दुनिया का नेतृत्व किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके लिए वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं, डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों, दवा कंपनियों, मिलिट्री समेत कोविड महामारी के खिलाफ लड़ने वाले सभी संस्थाओं और लोगों का आभार जताया।

टीकाकरण न कराने वालों को दी चेतावनी

जो बाइडन ने उन लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी, जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, वो मास्क अवश्य लगाकर रखें। ऐसा करके वो देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने टीकाकरण में शानदार उपलब्धि हासिल की है और लापरवाही करके हम इसे खोना नहीं चाहते। उन्होंने बाकी बचे लोगों से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया।

Tags

Next Story