अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- तानाशाह को चुकानी पड़ेगी कीमत, US रूसी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करेगा

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग हर दिन तेज हो रही है। यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस ने परमाणु ट्रायल की तैयारी भी शुरू कर दी है। सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरें (Satellite Images) में देखा गया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine capital Kyiv) की तरफ 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला बढ़ रहा है। यूक्रेन के हालात बहुत ही ज्यादा बिगड़ गए हैं। बीते मंगलवार को खारकीव (Kharkiv) में एक भारतीय छात्र की गोली लगने से मौत हो गई है।
तानाशाहों को 'कीमत चुकानी होगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने स्टेट ऑफ द यूनियन (State of the Union) के वार्षिक संबोधन से पहले टिप्पणी करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कूटनीति की कोशिशों को खारिज कर दिया है। पुतिन ने सोचा है कि पश्चिमी देश और नाटो (NATO) जवाब नहीं देंगे। उन्होंने यह भी सोचा कि वह हमें यहां घर पर बांट (विभाजित) कर सकते हैं। पुतिन गलत थे, हम तैयार हैं। राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने कहा कि तानाशाह को 'कीमत चुकानी होगी' वे ज्यादा अराजकता पैदा कर रहे हैं।
अमेरिका ने रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया है। यूरोपीय देशों और कनाडा ने पहले ही रूस से हवाई यात्रा के लिए अपने एयरस्पेस क्षेत्र को बंद कर दिया है। अमेरिका से रूसी स्वामित्व वाले और संचालित विमानों को प्रतिबंधित करने वाला एक आदेश अगले 24 घंटे के भीतर जारी किये जाने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS