Israel Hamas War: इजरायल ने नहीं किया था Gaza के अस्पताल पर हमला, अमेरिका ने जारी किया बयान

Us says Israel not behind hospital blast: गाजा के अल अहली अस्पताल (Al Ahli Hospital) में हुए हमले को लेकर अमेरिका ने बड़ा खुलासा किया है। अमेरिका का कहना है कि अस्पताल में बमबारी के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। बल्कि, यह हमला किसी आतंकवादी समूह की ओर से दागे गए गलत रॉकेट की वजह से हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के बयान के कुछ ही घंटों बाद अब अमेरिका ने आकलन किया है। अमेरिका का कहना है कि अस्पताल में हुई बमबारी के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं था। इसको लेकर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार का आकलन है कि गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं था। यह आकलन उपलब्ध रिपोर्टिंग के आधार पर किया गया है। इसमें खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, ओवरहेड इमेजेस और ओपन-सोर्स वीडियो और घटना की कई तस्वीरें शामिल है।
500 से ज्यादा लोगों की गई थी जान
बता दें कि गाजा के अल अहली अस्पताल में (Al Ahli Hospital) मंगलवार रात को विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई थी और कई के घायल होने की खबर थी। इसके बाद हमास ने दावा किया था कि इजरायली सेना ने अस्पताल पर हवाई हमले किए है। जिसकी वजह से 500 लोगों की जान चली गई है। वहीं इजरायल का कहना है कि यह हमला उसने नहीं बल्कि, आतंकी संगठन ने ही किया है। हमास के दावे को खारिज करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया था। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने इस घटना को लेकर काफी दुखी थे और उन्होंने इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे।
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
SHARE THIS: The Al Ahli hospital was struck by a misfired rocket launched by the Palestinian Islamic Jihad (PIJ) terror organization, which was intended for Israeli civilians.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 18, 2023
They commit war crimes and endanger the lives of both Israeli and Gazan civilians. pic.twitter.com/t7k3098Hd8
ये भी पढ़ें- अमेरिका करेगा गाजा की मदद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS