अमेरिकी सीनेटर कर रहे भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब का समर्थन, जानिये वजह

अमेरिकी सीनेटर कर रहे भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब का समर्थन, जानिये वजह
X
अमेरिकी सीनेटर ने भरतीय पत्रकार राणा अय्यूब का समर्थन कर उनकी प्रशंसा की है। पढ़िये उन्होंने क्या कहा और प्रशंसा के पीछे की वजह भी जानिये...

अमेरिका के एक प्रमुख सीनेटर ने भारतीय पत्रकार अय्यूब राणा की प्रशंसा करते हुए उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राणा अय्यूब के काम सराहनीय है और इनके कार्य उद्देश्यों पर आधारित रहते हैं। इसके कारण भारत इनके आदर्शों से प्रेरित है और उनकी आवाज को सुना जाता है।

अमेरिकी सीनेटर पैट्रिक लेही ने कहा कि इसके बावजूद राणा को उत्पीड़न, ट्रोलिंग और सरकारी प्रतिरोधों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अय्यूब राणा एक पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार हैं, जिन्होंने भारत में धार्मिक हिंसा, सार्वजनिक हित तथा न्यायेत्तर हत्याओं से संबंधित मामलों पर बड़े बहादुरी के साथ रिपोर्टिंग की है।

वरमॉन्ट के सासंद लेही ने कहा कि राणा की आवाज दबाने के लिए सरकारी अधिकारियों पर भारी दबाव के बावजूद भी इनकी आवाज को सभी ने सुना और इनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों का पर्दाफाश करना अभी भी जारी है।

सांसद लेही ने कहा कि कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कम से कम 38 पत्रकारों की हत्या कर दी गई, वहीं 64 पत्रकारों को लापता कर दिया गया। अभी भी 294 पत्रकारों को जेल में बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी बड़ी संख्या में पत्रकारों को कानूनी कर्रवाई, धमकी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

डेमोक्रेटिक सीनेटर पैट्रिक लेही ने कहा कि पत्रकार तथा अभिव्यक्ति की आजादी उनकी लोकतंत्र की आधारशिला है, जिसके अनुपस्थिति में तानाशाही सत्ता और लोकतांत्रिक सरकार के बीच प्रारंभिक अंतर गायब हो जाती है।

Tags

Next Story