US Shooting: कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास फायरिंग, 2 लोगों की मौत और 5 घायल

US Shooting: कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास फायरिंग, 2 लोगों की मौत और 5 घायल
X
US Shooting: अमेरिका के वर्जीनिया शहर में रिचमंड कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास एक हाईस्कूल के समारोह के बाद फायरिंग (Firing) की घटना देखने को मिली। इसमें तकरीबन 2 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

US Shooting: अमेरिका (America) में फिर से गोलीबारी की घटना देखने को मिली है। एक नया मामला वर्जीनिया (Virginia) शहर का सामने आया है। यहां के रिचमंड कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास एक हाईस्कूल के समारोह के बाद फायरिंग (Firing) की घटना देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग में 7 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद घटनास्थल पर डर का माहौल पैदा हो गया था। हालांकि, घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

रिचमंड कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी (Firing) की घटना के बाद यहां के एक पुलिस (Richmond Police) अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही, कहा कि जिस थिएटर में यह समारोह आयोजित किया गया था, वहां के अधिकारियों ने शाम करीब 5:15 बजे बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज को सुना था। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल अब कोई खतरा नहीं है। हालांकि, हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Also Read: America: टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 9 लोगों की मौत, कई घायल

इससे पहले भी घटित हुई घटनाएं

अमेरिका (America) में इससे पहले भी गोलीबारी की घटना देखने को मिली थी। बीते रविवार को ही कैलिफोर्निया (California) के सनीवेल शहर में फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे। एक संदिग्ध व्यक्ति ने कार में बैठे हुए लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हालांकि, वह संदिग्ध मौके से फरार हो गया था और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला था। इन सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था।

वहीं, बीते 21 मई को भी मेक्सिको (Mexico) के बाजा में एक बदूंकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग की घटना में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाजा नामक शहर में ड्रग्स (Drugs) की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags

Next Story