US Shooting: न्यू मैक्सिको में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

US Shooting: न्यू मैक्सिको में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर
X
अमेरिका (America) के न्यू मैक्सिको के फार्मिंग्टन में एक 18 वर्षीय हमलावर ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अधिकारियों सहित छह अन्य को घायल कर दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

अमेरिका (America) में बंदूक की संस्कृति बढ़ने के बाद वहां पर गोलीबारी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। न्यू मैक्सिको (New Mexico) के फार्मिंग्टन में एक 18 वर्षीय हमलावर ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अधिकारियों सहित छह अन्य को घायल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हमलावर को भी मुठभेड़ के बाद मार गिराया। जिन पुलिसकर्मियों को गोली लगी है, उनमें से एक स्थानीय पुलिसकर्मी और एक न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिसकर्मी शामिल हैं। दोनों पुलिसकर्मियों को शहर के सैन जुआन रीजनल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घटना की जांच की जा रही

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को इस गोलीबारी की सूचना सोमवार करीब 11 बजे दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को ढेर कर दिया। हालांकि, अभी तक मुठभेड़ में ढेर हुए हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। किसी बड़ी खतरे की आशंका को देखते हुए नजदीक के स्कूलों को बंद करा दिया गया। इस फायरिंग (Firing) की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह शहर तकरीबन 50,000 की घनी आबादी वाला शहर है।

Also Read: America: टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 9 लोगों की मौत, कई घायल

अमेरिका में इससे पहले भी हुई घटना

बीते सप्ताह यानि 7 मई को भी अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। टेक्सास के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में फायरिंग (Shooting) की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें तकरीबन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया। पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।

इससे पहले भी अप्रैल माह के अंत में टेक्सास (Texas) में गोलीबारी की घटना का मामला सामने आया था। इस घटना में तकरीबन 8 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के वक्त वहां पर तकरीबन 10 लोग मौजूद थे। कुछ लोगों ने अपनी भागकर जान बचा ली थी।

Tags

Next Story