US Election 2020: जानें दुनिया के सबसे बड़े अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में छह स्विंग स्टेट् का क्या है महत्व, हार और जीत करते हैं तय

US Election 2020: जानें दुनिया के सबसे बड़े अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में छह स्विंग स्टेट् का क्या है महत्व, हार और जीत करते हैं तय
X
अमेरिका के कुछ स्टेट में वोटिंग कराई जा चुकी है। जिनके नाम है जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, साउथ कैरोलिना, वरमॉन्ट, वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, ओहियो और वेस्ट वर्जीनिया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 270 इलेक्टोरल वोट्स को लेकर लड़ाई हो रही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव माना जाता है। जिसके लिए अमेरिका में नये राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस चुनाव में मुख्य नेता आमने-सामने है। डेमोक्रेट के उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप। चुनाव खत्म होते ही इलेक्ट्रोल वोटों की गिनती भी साथ-साथ शुरू हो गई है। जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले जो बिडेन आगे चल रहे है। अमेरिका के कुछ स्टेट में वोटिंग कराई जा चुकी है। जिनके नाम है जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, साउथ कैरोलिना, वरमॉन्ट, वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, ओहियो और वेस्ट वर्जीनिया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 270 इलेक्टोरल वोट्स को लेकर लड़ाई हो रही है।

ये इलेक्टोरल वोट इस प्रकार है़:-

अलबामा 9 इलेक्टोरल वोट

अलास्का 3 इलेक्टोरल वोट

एरिज़ोना 11 इलेक्टोरल वोट

अरकंसास 6 इलेक्टोरल वोट

कैलिफोर्निया 55 इलेक्टोरल वोट

कोलोराडो 9 इलेक्टोरल वोट

कनेक्टिकट 7 इलेक्टोरल वोट

डेलावेयर 3 इलेक्टोरल वोट

कोलंबिया जिला 3 इलेक्टोरल वोट

फ्लोरिडा 29 इलेक्टोरल वोट

जॉर्जिया 16 इलेक्टोरल वोट

हवाई 4 इलेक्टोरल वोट

इदाहो 4 इलेक्टोरल वोट

इलिनोइस 20 इलेक्टोरल वोट

इंडियाना 11 इलेक्टोरल वोट

आयोवा 6 इलेक्टोरल वोट

मैरीलैंड 10 इलेक्टोरल वोट

मैसाचुसेट्स 11 इलेक्टोरल वोट

मिशिगन 16 इलेक्टोरल वोट

मिनेसोटा 10 इलेक्टोरल वोट

मिसिसिपी 6 इलेक्टोरल वोट

मिसौरी 10 इलेक्टोरल वोट

मोंटाना 3 इलेक्टोरल वोट

नेब्रास्का 5 इलेक्टोरल वोट

नेवादा 6 इलेक्टोरल वोट

न्यू हैम्पशायर 4 इलेक्टोरल वोट

न्यू जर्सी 14 इलेक्टोरल वोट

न्यू मैक्सिको 5 इलेक्टोरल वोट

न्यूयॉर्क 29 इलेक्टोरल वोट

उत्तरी कैरोलिना 15 इलेक्टोरल वोट

नॉर्थ डकोटा 3 इलेक्टोरल वोट

ओहियो 18 इलेक्टोरल वोट

ओक्लाहोमा 7 इलेक्टोरल वोट

ओरेगन 7 इलेक्टोरल वोट

पेंसिल्वेनिया 20 इलेक्टोरल वोट

रोड आइलैंड 4 इलेक्टोरल वोट

दक्षिण कैरोलिना 9 इलेक्टोरल वोट

दक्षिण डकोटा 3 इलेक्टोरल वोट

टेनेसी 11 इलेक्टोरल वोट

टेक्सास 38 इलेक्टोरल वोट

यूटा 6 इलेक्टोरल वोट

वरमोंट 3 इलेक्टोरल वोट

वर्जीनिया 13 इलेक्टोरल वोट

वाशिंगटन 12 इलेक्टोरल वोट

वेस्ट वर्जीनिया 5 इलेक्टोरल वोट

विस्कॉन्सिन 10 इलेक्टोरल वोट

वायोमिंग 3 इलेक्टोरल वोट

अमेरिका में सबकी निगाहें सात स्विंग स्टेट पर भी टिकी हैं। इनमें से छह स्विंग स्टेट फ्लोरिडा, पेंनसेलनवेनिया, ओहायो, मिशिगन, अरीजोना और विस्कॉन्सिन तय करते हैं कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। आपको बता दें कि पिछले बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इन छह स्विंग स्टेट्स पर ट्रंप की रिपब्लिकन ने जीत हासिल की थी।

Tags

Next Story