Corona UK Travelling Rule: भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों के लिए नए ट्रैवल नियम लागू, यहां पढ़ें

ब्रिटेन (Britain) को उसी की भाषा में भारत सरकार (India) ने भी जवाब दे दिया है। भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों के लिए न्यू ट्रैवल नियमों (New Travel Rules) को लागू कर दिया गया है। 10 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना होगा। चाहे वैक्सीन की स्थिति कुछ भी हो। भारत समेत कई देशों के लोगों के लिए ब्रिटेन के विवादास्पद नियमों के बाद भारत ने यह फैसला लिया है।
ये है न्यू ट्रैवल नियम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के कोरोना ट्रैवल नियमों को देखते हुए अब भारत ने भी ब्रिटेन के नागरिकों के लिए नए यात्रा नियम जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक, वैक्सीन लेने के बाद भी ब्रिटिश नागरिकों को कोरोना टेस्ट कराना होगा। इसके अलावा भारत आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन रहना भी जरूरी होगा। ये नए नियम 4 अक्टूबर से लागू होंगे। साथ ही यूके से आने वाले सभी यूके नागरिकों पर लागू होंगे।
इसके अलावा इन नए नियमों के अनुसार, ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत आने पर होम क्वारंटाइन रहना होगा। जिस भी वैक्सीन दी गई हो, उसे आरटीपीसीआर टेस्ट करवाकर अनिवार्य होगा। फिर भारत में भी टेस्ट कराने होंगे।
ब्रिटेन ने पहले जारी किए थे ऐसे नियम
दरअसल, ब्रिटिश सरकार ने कुछ दिन पहले ही नए नियम जारी किए थे। इन नियमों में कहा गया था कि भारत समेत कुछ अन्य देशों से यात्रा कर ब्रिटेन पहुंचने वाले लोगों को 10 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और टेस्ट भी करवाना होगा। साथ ही कोविशील्ड को लेकर भी कई सवाल उठाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS