Viral Video: US के Williamsburg से सामने आई हैरान कर देने वाली वीडियो, Subway Surfers गेम की आ जाएगी याद

Viral Video: US के Williamsburg से सामने आई हैरान कर देने वाली वीडियो, Subway Surfers गेम की आ जाएगी याद
X
जैसा की Subway Surfers गेम में होता है, लोग गेम में अलग अलग करतब दिखते हैं। यहां तक की ट्रेन की छत पर दौड़ते और आने वाली ट्रेन से बचते—बचते पॉइंट्स जमा करते हैं। वैसा ही नज़ारा US के Williamsburg Bridge पर नज़र आया। जैसे ही ट्रेन विल्लियम्सबर्ग पहुंचती है, ट्रेन की छत पर कुछ लोग दौड़ते हुए नज़र आते हैं।

जैसा की Subway Surfers गेम में होता है, लोग गेम में अलग अलग करतब दिखते हैं। यहां तक की ट्रेन की छत पर दौड़ते और आने वाली ट्रेन से बचते-बचते पॉइंट्स जमा करते हैं। वैसा ही नज़ारा US के Williamsburg Bridge पर नज़र आया। जैसे ही ट्रेन विल्लियम्सबर्ग पहुंचती है, ट्रेन की छत पर कुछ लोग दौड़ते हुए नज़र आते हैं। जैसा की वीडियो में गिनती हो सकती है ब्रुकलिन बाउंड ट्रेन (Brooklyn bound train) की छत पर 8 लोगों को Subway Surfers के मोड में देखा जा सकता है।


उन्हें वीडियो में ट्रेन की छत पर उछाल-कूद करते, छलेंगें मरते और तरह-तरह के करतब दिखते साफ साफ देखा जा सकता है। इस घटना के खूबसारे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयार्क पुलिस (New York Police Department, NYPD) को इस घटना की जानकारी है। साथ ही पुलिस ट्रेन की छत पर इस तरह करतब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस मामले में बगैर इज़ाज़त घुसने (trespassing) और अपनी और आसपास के लोगों की जान पर खतरे (reckless endangerment) में डालने की धाराएं लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं एक सभ्य समाज को शोभा नहीं देती हैं। यह कहीं न कहीं अमेरिका जैसे देश में एक बड़ी सुरक्षा चूक को दर्शाता है। यह व् ख्याल रखने की जरुरत है की आगे इस जैसी घटनाएं न हों।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग ट्रेन की छत पर सफर कर रहे है। वीडियो के अनुसार, लोग चलती ट्रेन पर ही एक—दूसरे डिब्बे पर आते—जाते दिखाई दे रहे है।

Tags

Next Story